Youtube Live Streaming यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग क्या है।
जैसा की हम सब जानते है की यूट्यूब एक सोशल वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहाँ लाखो की संख्या में दर्शक वीडियो देखने आते है और कई सारे हज़ारो क्रिएटर्स रोजना कंटेंट अपलोड करते है। लाइव स्ट्रीमिंग से जैसा हम समझते है की किसी भी प्रोग्राम या कंटेंट का सीधा प्रसारण जैसा समाचार चैनल करते या फिर हम live क्रिकेट देखते है। पर आज Live Streaming केवल चैनल तक ही सिमित नहीं है ये Youtube, Twitch, Facebook, Instagram, Twitter तथा कई OTT प्लेटफार्म जैसे Netflix, Amazon Prime, Hotstar इत्यादि पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है।
वैसे एक ही एक प्लेटफार्म है Youtube जहाँ लाइव स्ट्रीमिंग सबसे ज्यादा की जाती चाहे फिर वो प्रधानमंत्री का live भाषण हो या फिर कोई लाइव क्रिकेट मैच या फिर कोई लाइव कॉन्सर्ट या फिर NASA के स्पेस सेंटर का सीधा लाइव प्रसारण लाइव स्ट्रीमिंग के मदद से आप सब घर बैठे अपने मोबाइल से या फिर अपने कंप्यूटर पर भी लाइव वीडियो का मज़ा ले सकते है। Youtubers आज बड़े पैमाने पर लाइव स्ट्रीम करके अच्छा पैसा कमा रहे है। इससे वह सीधे अपने दर्शक से जुड़ पाते है। आज बड़े सरे Youtubers चाहिए Carryminati हो या फिर Tanmay Bhatt का चैनल या गेमिंग चैनल स्ट्रीमर Techno Gamrez यह सब क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीम करके अपने दर्शको के साथ जुडने के साथ ही काफी अच्छा पैसा भी बनाते है।
Live Streaming क्या होता है।
लाइव स्ट्रीमिंग एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मीडिया का ही प्रकार है यह कंटेंट को रियल टाइम पर रिकॉर्ड करके प्रसारित किया जाता है। इसे किसी भी सिस्टम पर अपलोड किये बिना सीधा दर्शको तक पहुँचा जाता है।
इसका चलन जब बड़ा जब इस्पे ऑनलाइन गेम्स वह स्पोर्ट्स को खेलते वक़्त गमेरस ने इसका लाइव प्रसारण करना चालू कर दिया और यूजर भी बड़े तौर पर इसे पसंद किया तबसे यह इतना पॉपुलर हो गया।
और Youtube Live Streaming इसका एक सबसे बड़ा उद्धरण है जिसमे लाखो दर्शक एक साथ वीडियो को देखते है और लाइव चैट के जरिये उनके साथ सवांद करते है।
क्या आप जानते है यूट्यूब पे सबसे अधिक देखी जाने वाली लाइव स्ट्रीमिंग कौन सी है।
इसमें सबसे देखा जाना वाला वीडियो है जिसमे करीब 12 मिलियन से ज्यादा दर्शको ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मैच का प्रसारण लाइव देखा जो की एक रिकॉर्ड है।
यूट्यूब पे वीडियो कंटेंट और गेम स्ट्रीम करके कैसे कमाया जा सकता है।
आप अपने चैनल को लाइव स्ट्रीम करके भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको Youtube चेंनेल को Monetise करना होता है और Super Chat करके जिसमे विज्ञापन के द्वारा Youtubers एक अच्छी कमाई कर सकते है।
यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग क्या फ्री है।
जी है यूट्यूब पे लाइव स्ट्रीमिंग करना फ्री (मुफ्त ) है इसके लिए यूट्यूब कोई चार्ज नहीं करता है। परंतु आपको कुछ नियमो का पालन करना होगा जैसे कम से कम आपके 1000 सब्सक्राइबर होने चाहिए।
यूट्यूब पे लाइव स्ट्रीमिंग कैसे कर सकते है।
1 यूट्यूब पे लॉगिन करे।
2 फिर Create पर क्लिक करे और Go Live पर क्लिक करके अपना कंटेंट को लाइव कर सकते है।
3 यदि आप पहली बार लाइव स्ट्रीम कर रहे तो आपको 24 घंटे पहले Live Streaming को Enabled करना होगा उसके बाद आप लाइव स्ट्रीम कर सकते है।
आपको यूट्यूब के लाइव स्ट्रीमिंग मानकों का भी अच्छे से पालन करना जरुरी है है।