Ghaziabad First Yellow Fungus Case: में एक नया फंगस मिला है जो की ब्लैक और व्हीट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक है, यह मामला उत्तर प्रदेश के ghaziabad में मिला है, डॉक्टर के मुताबिक यह ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है, को येल्लो फंगस मिला उसकी उम्र 34 साल की है, वह कुछ दिन पहले कोरोना से रिकवर हुआ था उसको डायबिटीज थी। डॉक्टर ने जाँच के दौरान पाया की उसे सुस्ती थी, भूख काम लग रही थी, वजन कम हो रहा था, कम दिखाई भी दे रहा था।
ब्लैक फंगस (Black Fungus) के अभी तक 5424 मरीज मिल चुके है जो की एक चिंता का विषय है, यह मरीज पुरे 18 राज्यों में फैले है।
