Yaas Cyclone Updates मौसम विभाग में चक्रवाती तूफान याद को लेकर बेहद गंभीर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तूफान की अधिकतम गति 185 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है तूफान पिछले साल आए चक्रवात तूफान की तरह बेहद घातक हो सकता है याद की रफ्तार सोमवार को सुबह करीब 11:30 बजे 70 से 90 किलोमीटर होगी प्रतापगढ़ का रिश्ता में 110 किलोमीटर पहुंच सकती है भीषण तूफान में बदल जाएगा तब इसकी गति 145 155 किलोमीटर से 170 किलोमीटर के बीच पहुंच जाएगी।

26 मई को यह तूफान आखिरी चरण में पहुंचकर तटीय क्षेत्रों में तबाही मचा सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई को उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तूफान का असर होने के अलावा अंडमान निकोबार दीप समूह और पूर्वी तटीय जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं।
भारतीय रेलवे ने 119 ट्रेन परिचालन निरस्त कर दिया है yaas cyclone को देखते हुए यह फैसला लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही 14 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की पीएम ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकलने के लिए निर्देश दिए हैं एनडीआरएफ में कुल 75 टीमों को लगाया गया है।