WordPress क्या है।
वर्डप्रेस (wordpress) एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप वेबसाइट और एप बना सकते है। इसमें वेबसाइट बनाना बेहद ही आसान है और थोड़ी बहुत कम स्किल्स के साथ भी आप इसमें कुशलता से वेबसाइट बना सकते है। एक अनुमान के अनुसार इंटरनेट की दुनिया में वर्डप्रेस का 35 प्रतिशत से ज्यादा का हिस्सा है। और 10 में से 3 वेबसाइट वर्डप्रेस पे बनी होती है। यह एक फ्री CMS (Content Management Software) प्लेटफार्म है जो की PHP में लिखा है और MySQL MariaDB डेटाबेस के साथ जोड़ा गया है। जो कंटेंट लिखने के साथ उसे आकर्षक बनाने के लिए अनेक प्रकार के टूल्स वह plugin प्रदान करता है जिससे वेबसाइट के SEO, डिज़ाइन, सिक्योरिटी और हाई परफॉरमेंस रूपी बनाने का अवसर प्रदान करता है। 55000 से भी ज्यादा WordPress plugin के माध्यम से इसमें ढेर सारी सेवाएं को आसानी से वेबसाइट में जोड़ा जा सकता है।
वर्डप्रेस में आप ब्लॉग, वेबसाइट, फोरम, ecommerce वेबसाइट, मोबाइल एप, यहाँ तक गेम भी डेवेलप कर सकते है।

WordPress क्या Free है।
जी है वर्डप्रेस एक फ्री CMS प्लेटफार्म और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है , पर वर्डप्रेस को चालू करने के लिए Domain Name और Hosting Server लगता है जिसे आप किसी भी Web Hosting कंपनी से खरीद सकते है, 2500 से 15000 के बीच की कीमत वाला होस्टिंग आप वेबसाइट वह अपने बजट के अनुसार ले सकते है। कई सरे वेब होस्टिंग कंपनी जैसे Godaddy, Dreamhost, Hostinger, Bluehost, Siteground में किसी का भी आप चुनाव कर सकते है। या फिर WordPress.com पे सीधे रजिस्टर करके अपने लिए वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है।
WordPress के 10 बड़े फीचर्स क्या है।
- यूजर फ्रेंडली पोस्ट राइटिंग एडिटर – वर्डप्रेस में ब्लॉगर या कंटेंट राइटर बिना किसी डिस्टर्बेंस के आसानी से कंटेंट लिख सकते है।
- वर्डप्रेस आपके काम को स्वचालित रूप से सेव कर लेता है है इसलिए आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि आपका कंप्यूटर क्रैश हो गया है या आप गलती से कुछ डिलीट कर दिया हो।
- WORDPRESS THEME से आकर्षक डिज़ाइन में अपनी वेबसाइट को डेवेलप कर सकते है। इसमें आपको ढेरो फ्री वर्डप्रेस थीम मिल जायेंगे।
- SEO PLUGIN – वर्डप्रेस में वेबसाइट का SEO करने की लिए Yoast, Rank Math, All in one SEO जैसे plugin से आप सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करा सकते है जिससे साइट की ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलता है।
- Mobile Design – वर्डप्रेस में आप अपने वेबसाइट को मोबाइल के अनुरूप डिज़ाइन कर सकते है।
- Category और Tags को आसानी से बनाया जा सकता है।
- Website Builder – वर्डप्रेस में पॉपुलर plugin Elementor WordPress Builder जिससे आप ने केवल अपने वेबसाइट पुरे तरह से Customize कर सकते है बल्कि पोस्ट या इमेज और भी अनगिनत रूप से वेबसाइट के इंटरफ़ेस को डेवलप कर सकते है।
- Image Edit – वर्डप्रेस में आप इमेज वह फोटो को एडिट कर सकते है।
- Beginner के लिए – अगर आप एक Beginner है तो वर्डप्रेस एक बेहतर विकल्प है कम स्किल्स के साथ भी आप कुछ दिनों में वर्डप्रेस को खुद सिख सकते है।
- Video, Image Publishing Content – वर्डप्रेस में आप वीडियो इमेज, Podcast और graphics कंटेंट को आसानी पब्लिश कर सकते है।
Conclusion – निष्कर्ष
अगर आप भी एक प्रोफेशनल वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते और आप उससे भविष्य में कमाई करने की सोच रहे है तोह वर्डप्रेस एक बेहतर विक्लप है आम तौर पे Blogger में वेबसाइट को बनाने के लिए इतने सारे plugin और tools नहीं मिल पाते और एक समय के बाद यूजर को वर्डप्रेस या दूसरे प्लेटफार्म पे अपनी वेबसाइट को स्थानांतरित करना पड़ता है। जिससे समय और पैसे की बर्बादी दोनों होती है। आगे पोस्ट में हम क्रमशः वर्डप्रेस में वेबसाइट कैसे बनाते है सीखेंगे।