Windows shortcuts Key क्या है। What is Windows shortcuts Key?
Windows shortcut key या कीबोर्ड शॉर्टकट पर कीबोर्ड का उपयोग करके एक या एक से अधिक कमांडों को लागू करने के लिए उपयोग किया जाता है। कीबोर्ड शॉर्टकट से आप ज्यादा तेज़ी से कम समय में टास्क को पूरा कर सकते है । जैसे आप कोई कोई text को कॉपी करना हुआ तो सिर्फ Ctrl + C से आप पूरा text को कॉपी कर सकते। इससे ना केवल समय की बचत होती है बल्कि आपके काम करने क्षमता भी बढ़ जाती है। बिना menu के इस्तमाल किये हुए आप Windows operating system शॉर्टकट key से आप प्रोग्राम को run कर सकते है। चाहें वह windows 10 हो या विंडो 7 या windows का कोई पुराना version.
पर हम सबसे ज्यादा विंडोज शॉर्टकट का उपयोग ऑफिस कार्य में करते है। चुकि हमारे पास समय तथा डेडलाइन के हिसाब से काम को पूरा करना होता है तो ऐसे हमे काफी सारे शॉर्टकट के का उपयोग करना पड़ता जिससे हमारा न केवल समय की बचत होती बल्कि हमारे काम करने की efficiency भी बड़ जाता है।
आइये जानते सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाल्व Windows Shortcut Keys
Win + L: Lock computer or switch user
Win + D: Display the Desktop, again to recover
Win + E: Open Computer
Win + F: Search for a file or folder
Win + M: Minimize all windows
Win + Home: Minimize all but the active window
Win + Up Arrow: Maximize the active window
Win + Down Arrow: Minimize the active window
Win + Left Arrow: Maximize the window to the left side of the screen
Win + Right Arrow: Maximize the window to the right side of the screen
Win + R: Open the Run dialog box