Sunday, May 28, 2023
HomeTutorialZoom ऐप क्या है। इससे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कैसे करें- How to use...

Zoom ऐप क्या है। इससे वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कैसे करें- How to use Zoom App

Zoom ऐप क्या है।

Zoom एक वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) ऐप है इसका उपयोग सम्मेलन, व्यापार के लिए मीटिंग्स के लिए  साक्षात्कार और कई अन्य कार्य के लिए इस्तमाल किया जाता है। आज के दौर में जब पूरी दुनिया Coronavirus से लड़ रही है तब ऐसे ऐप की उपयोगिता और बढ़ जाती है। सोशल डिस्टन्सिंग के नियमो का पालन करते हुआ रोजमर्रा के काम हो या फिर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये employee से मीटिंग करना हुआ या वर्क फ्रॉम होम करना हुआ ऐसे में Zoom एप्लीकेशन की इन सब आवश्कता को काफ़ी हद तक पूरा करता है।
जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ऑनलाइन मीटिंग्स और ग्रुप मैसेजिंग को आसानी से उपयोग में लाया जाता है।
Zoom एप्लीकेशन का उपयोग अनगिनत कंपनियां पहले से ही वीडियोकांफ्रेंसिंग सम्मेलन, व्यापार के लिए
बैठकें, साक्षात्कार, और कई अन्य कार्य के लिए कर रहे है।
Zoom से आप HD quality में 100 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग तथा instant messaging भी कर सकते है वह भी  फ्री में। अभी तक इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों न गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है।
Zoom ऐप के फ्री यूसेज से आप 40 मिनट तक सीमित किसी भी मीटिंग में शामिल हों सकते है और मुफ्त में 1: 1 मीटिंग की मेजबानी भी कर सकते है।
zoom7       zoom6
zoom5        zoom4

Zoom ऐप की प्रमुख विशेषताएं : –

Zoom में आप एक हाई क्वालिटी का वीडियो मीटिंग तथा स्क्रीन साझा कर सकते है।
Zoom  से आप फोटो फाइल्स गूगल ड्राइव व ड्रॉपबॉक्स से शेयर कर सकते है।
Zoom से आप  ग्रुप messaging, text, audio files को भी शेयर कर सकते है
Zoom से फोन या ईमेल या कंपनी के संपर्कों को आमंत्रितकर सकते है।
Zoom से वेबिनार में पार्टिसिपेट कर सकते है।
Zoom वाईफाई, 4 जी / एलटीई और 3 जी नेटवर्क पर काम करता है।
Zoom को  एंड्रॉयड या विंडोज या मैक या आईओएस के साथ कनेक्ट कर सकते है।

Zoom ऐप से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कैसे कर सकते है।

1 सबसे पहले Zoom ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे
2 ईमेल से  Signup करें फिर login करके ऐप के अंदर जाये।
3 यदि आप मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं।  तो आप “Send Invitation” पर टैप करें तब आपको तीन ऑप्शन दिखेगा Send Message, Send Email or Copy to Clipboard आपकी ज़ूम मीटिंग की लिंक और ID  कॉपी करेगा।
4  Invite करने के बाद आप वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कर सकते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments