Tomato flu new threat in Kerala 82 children sick
देश में Corona और Monkeypox के बाद आप टमाटो फ्लू का नया खतरा पैदा हो गया है, टमाटर फ्लू की पहचान केरल में की गई है यहां पर अब तक 82 बच्चों में इसके संक्रमण की पुष्टि हो गई है केरल के Anchal, Aryankavu, and Neduvathur regions में सबसे पहले टमाटर फ्लू के मामले सामने आए थे चिकित्सकों का कहना है कि इस पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया तो यह तेजी से फैल सकता है Lancet जनरल की रिपोर्ट के अनुसार टोमाटो फ्लू वायरस सबसे ज्यादा बच्चों को संक्रमित कर रहा है उनके शरीर पर टमाटर जैसे गोले गोले दाने और सकते हो रहे हैं रिपोर्ट में बताया गया है कि टमाटर फ्लू के मामले सबसे पहले 6 मई को केरल के Kollam में सामने आए थे और अब तक 82 बच्चों को संक्रमित कर चुके हैं यह बच्चे 5 साल से कम उम्र के हैं वहीं टमाटर फ्लू की आशंका के चलते केरल के पड़ोसी राज्य कर्नाटक और तमिलनाडु भी अलर्ट हो गए हैं।

वहीं Odisha में भी 26 बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है जानकारों की माने अगर इसे जल्द ही काबू नहीं किया गया तो यह धीरे-धीरे काफी तेजी से काफी सारे बच्चों को यह संक्रमित कर देगा।
What is Tomato Flu?
क्या है टमाटर आलू टमाटर फ्लुएड तेज बुखार है यह बच्चों को तेजी से निशाना बनाता है इसे संक्रमित बच्चों के शरीर पर लाल रंग के धब्बे हो जाते हैं और छाले जाते हैं बच्चों को तेज बुखार बदन में दर्द जोड़ों में सूजन थकान उल्टी जैसी परेशानियां भी होती है।