कोरोना टीका अपडेट आज कोरोना से देश की हालत काफी ज्यादा खस्ता हाल हो गयी है और कोरोना पे नियत्रंण पाने के लिए सरकार और डॉक्टर्स दिन रात सेवा में लगे हुए है, साथ की हर किसी को कोरोना का टीका लग जाये जिससे वः कोरोना महामारी से बच जाये। परन्तु कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना का इंजेक्शन लगवाने से हिचक रहे है, ऐसी ही एक घटना सामने आयी है उत्तर प्रदेह में बाराबंकी के सिसोदा गांव में कोरोना को लेकर टीकाकरण के लिए पहुँची मेडिकल टीम को अजीबोगरीब समस्या का सामना करना पड़ा।

टीकाकरण कर्मी को देखते हुए ही गांव के लोग घर छोड़कर भागे, अधिकतर पुरुष नदी के किनारे जा के बैठ गए , जब एसडीएम राजीव शुक्ला अपनी टीम के साथ गांव वालो को समझाने के पहुँचे तो वो नदी में खुद गए।
उत्तरप्रदेश के इस गांव में 1500 की आबादी है, जिनमे सिर्फ 14 लोगो को corona का टीका लगा।