The Family Man Season 2 रिलीज़ होने के तुरंत बाद से फैंस ने जमकर सोशल मीडिया पे तारीफ की है, इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रिय मणि, सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, सनी हिंदुजा, शरद केलकर, दर्शन कुमार, दलीप ताहिल, विपिन कुमार ए शर्मा, सीमा बिस्वास, आसिफ सत्तार बसरा, शहाब अली, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, रवींद्र विजय, देवदर्शिनी चेतन, माइम गोपी, एन अलगमपेरुमल, आनंदसामी, अभय वर्मा ,मुख्य भुमिका है में है।
द फॅमिली मैन का दूसरा सीजन अमेज़न प्राइम वीडियो पे रिलीज़ किया गया है जो की आज 4 जून को प्रसारित किया गया था रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शक इस सीरीज और सभी कलाकार की जमकर तारीफ़ कर रहे है, खासकर मनोज बाजपाई और सामंथा की जिनके रोले को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
इस थे फॅमिली मन सीजन 2 में कुल 9 एपिसोड है और यह अमेज़न प्राइम पे मजूद है।