Youtube Delete Technical Baba Nitya Channel with four million subscriber
Youtube ने कम्युनिटी गाइडलाइन्स के उलघन के चलते भारत के एक और बेहद पॉपुलर यूट्यूब चैनल Technical Baba Nitya के चैनल को डिलीट कर दिया, बतादें इस चैनल पे करीब 40 लाख से ज्यादा subscriber थे और यह चैनल करीब 6 साल पुराना था।
Technical Baba Nitya यूट्यूब चैनल पे टेक्नोलॉजी और मोबाइल apps से जुडी बाते को साझा करते थे, जिसे लाखो लोग पसंद करते थे। यह चैनल यूट्यूब ने क्यों डिलीट कर दिया इसका अभी कोई मुख्य वज़ह पता नहीं चल पा रहा है।
अब इस चैनल के मालिक यूट्यूब से गुहार लगा रहे है की उनका यूट्यूब चैनल को वापिस से चालू कर दिया जाये। इस चैनल पे करीब एक हज़ार से ज्यादा वीडियो थे।
Twitter के माध्यम से अपने चैनल के लिए गुहार लगते Nitya ने सबसे गुज़ारिश की है की उनके tweet जितना हो सके रीट्वीट करें ताकि यूट्यूब इंडिया तक उनकी आवाज़ पहुँचे और उनका चैनल फिर से रिकवर हो जाये।