Snapchat स्नैपचैट एक सोशल मीडिया एप है जिसकी मदद से तस्वीरें, संदेश और वीडियो भेजने के लिए किया जाता है। इस एप में मैसेज केवल थोड़े समय के अंतराल के लिए ही मौजूद रहता है। Snap स्नेप का हिंदी में मीनिंग है कोई बटन प्रेस करना, फ़ोटो, काट लेना, टूटना, गुस्से से कहना। स्नैपचैट में मैसेज के रूप में Photo वह Video मैसेज को अपने फ्रेंड्स या परिवार के लोगो को भेजा जाता है वीडियो Snap लगभग 10 सेकंड जितना लम्बा हो सकता है Snap Message को यदि आप अपने Snap Story में डालते है तोह यह यूजर के देखने के तुरंत बाद यह स्वयं ही नष्ट हो जाता है। और जिन Snaps को कोई नहीं देख पता है वह मैसेज 30 दिन बाद डिलीट हो जाते है। Snapchat में Chat क्या होता है – चाट का मतलब है किसी अकेले या ग्रुप मेंबर के साथ मैसेज का आदान प्रदान करने को Chat कहा जाता है और जो मैसेज देखने के तुरंत बाद खुद बी खुद ख़तम हो जाता है।
Snap Stories स्नैपचैट के अंदर एक मैसेज भेजने का फीचर जिससे यूजर फोटो या वीडियो को अपने फ्रेंड्स या परिवार वालो की बीच साझा कर सकते है।
1Snapchat Streak (Snapstreak) इस फीचर में आप और आपका कोई दोस्त अगर तीन दिनों तक लगातार 24 घंटो के भीतर अगर एक दूसरे को snap करते है तो इसका मतलब आप स्नैपसटरक पर है और आपको अपने फ्रेंड के नाम के आगे एक Emoji दिखाई देगा। और यह भी दर्शया जायगा की कितने दिनों से आप Snapstreak कर रहे है। इसमें Chat से की गयी हुई बातें को नहीं गिना जाता है।
2 Snapchat Filter (फ़िल्टर) : इसकी सहायत से आप अपने फोटो या स्नेप में Overlay Effects या फिर स्पेशल इफेक्ट्स दाल के अपने फोटोज को और भी मजेदार और आकर्षक बना सकते है।
3 Snapchat Lens (स्नैपचैट लेंस) : यह लेंस आपके फोटोज और वीडियो को एक स्पेशल animated इफेक्ट्स प्रदान करता है।
4 GeoFilter (जिओफिलटर) : इसकी मदद से आप अपने लोकेशन का चयन करके भी स्नैपचैट कर सकते है अगर आप को अपने बिज़नेस को को प्रमोट करना है तो उसके लिए आपको $ 5.59 डॉलर देने पड़ेंगे।
5 Memories (मेमोरीज) : स्नैपचैट में मेमोरीज आपके पुराने फोटोज का बैकअप यदि आप कोई snap या स्टोरी क्रिएट करने के लिए अपने पुराने फोटो को उपयोग कर रहे तोह Snapchat मेमोरीज आपके काम आ सकता है।
6 Snapcode : Snapchat में इस फीचर से एक unique QR styles Code बना सकते है आप अपने स्नैपचैट अकाउंट का QR Code बना के अपने दोस्तों के बीच इसे साझा कर सकते है।
7 Snapchat Friends Page : कैमरा स्क्रीन से दाईं ओर स्वाइप करें और जिन दोस्तों से बात करना चाहते हैं। या आप अपने दोस्तो सूचि बनाना चाहते है Friends Page के जरिये आप को सभी मित्रों के चैट और कहानियां यहाँ मिल जाएगी।
8 Bitmoji : Bitmoji आपको स्नैपचैट बिटमोजी एक कार्टून प्रकार का आइकॉन दिखाई देता है इससे आपने चाट प्रोफाइल फोटो पर भी यह दिखाई देता है। जिसे Snapchat Emojis भी कहते है।
1 स्नैपचैट को अपने मोबाइल पे डाउनलोड करने किए लिए सबसे पहले अपने Google Play Store पे जाये यदि आपका एंड्राइड स्मार्टफोन है तो या Apple के app store पे जाये यदि iphone है तो।
2 Snapchat स्नैपचैट App को ओपन करे। और उसमे signup करे जिसमे जन्म की तारीख और आपको यूनिक username चुनना पड़ेगा। मेल ID वह पासवर्ड डालने के बाद आप Snapchat पे लॉगिन कर सकते है।
3 Snapchat फ्रेंड्स के लिए आपके कॉन्टेक्ट्स को स्कैन स्कैन करता है जिससे जो भी दोस्त सस्नैपचैट से जुड़े होंगे वह खुद ही दिखाई देंगे।
4 Snapchat में अपने Bitmoji Snapcode को बदल सकते है।
उसके लिए एप के स्क्रीन के ऊपर बाईं ओर घोस्ट आइकन पर टैप करें, फिर Create Bitmoji पर टैप करें। अगली स्क्रीन पर फिर से Create Bitmoji पर टैप करें। इसके लिए आपको बिटमोजी एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi हनुमान चालीसा के बोल हिंदी में. भगवान हनुमान एक श्रद्धेय हिंदू देवता हैं और उन्हें… Read More
President Pervez Musharraf dies today at the American Hospital in UAE's Dubai पाकिस्तान न्यूज़ - President Pervez Musharraf जो की… Read More
Employee layoff News 2023 वैश्विक स्तर पर IT कर्मचारियों के लिए खराब शुरू हुआ और 91 कंपनियों ने इस महीने… Read More
How to avoid being scammed by search engine ads - सर्च इंजन के विज्ञापनों से हो रही धोखाधड़ी से कैसे… Read More
If you use VLC Media Player then you should know the hidden features of dynamic media player वीएलसी मीडिया प्लेयर… Read More
Use of Excel Formula in Daily Life Excel formulas can be used in variety of ways in daily life… Read More