Friday, June 9, 2023
HomeTech NewsSamsung ने लांच किया 5499 कीमत वाला Galaxy M01Core स्मार्टफोन

Samsung ने लांच किया 5499 कीमत वाला Galaxy M01Core स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M01 Core जिसे अब तक का सबसे सस्ता फ़ोन सैमसंग द्वारा माना जा रहा है।

दुनिय की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है जिसकी कीमत है केवल Rs 5499 शुरू है और मौजूदा स्थिति जहाँ दुनिया कोरोना के संकट से गुजर रही और लोगो की आमदनी भी घटी है ऐसे में इस सस्ते स्मार्टफोन को निश्चिन्त एक अच्छा रिस्पांस मिलेगा। Samsung Galaxy M01 Core में वह सारी खुबिया है जो किसी स्मार्टफोन में होने चाहिए हलाकि इसे गैलेक्सी A01 कोर के रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। M01 Core में 2 GB RAM है यह फ़ोन गूगल के एंड्राइड Go एडिशन पे बेस्ड है, पिछले हफ्ते सैमसंग ने Galaxy A01 Core को इंडोनेशिया में लांच किया था Galaxy M01 Core इसी स्मार्टफोन का रिब्रांडेड वर्शन है। जिसकी कीमत भारत में लगभग 5499 रुपए है। गैलेक्सी M01 कोर में एक सिंगल रियर व्यू कैमरा दिया गया है साथ ही यह 32 GB स्टोरेज के साथ आता है।

Samsung Galaxy M01 Core specification
Samsung Galaxy M01 Core Front

सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर स्पेसिफिकेशन (Specification) और फीचर्स (Features)

  • इस फ़ोन में 5.3 inch का HD डिस्प्ले है जो की 720 पिक्सेल का रेज़लुशन प्रदान करता है
  • यह फ़ोन 2 GB RAM के साथ आता है जिसमे 32 GB स्टोरेज दिया गया है। जिसे आप मेमोरी कार्ड के द्वारा बड़ा भी सकते है।
  • गैलेक्सी M01 कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर पर काम करता है।
  • फ़ोन में फोटो और वीडियो खींचने के लिए एक 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है को की LED फ़्लैश के साथ आता है।
  • वही सेल्फी की लिए 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • यह स्मार्टफोन Google के लेटेस्ट Android Go वर्शन पे चलता है।
  • यह एक LTE फोन है इसमें दो नैनो सिम लगाने के लिए दिए है जो की 4G को सपोर्ट करते है।
  • बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह इसमें 2.4 GHz वाई-फाई b / g / n और ब्लूटूथ 5.0 तथा GPS और GLONASS के साथ वही कनेक्शन के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी उपलब्ध है।
  • इस स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी है जो की लगभग 11 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर का दाम – Price of Samsung Galaxy M01 Core in India

सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर की भारत में 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 5,499 रुपए है जबकि इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,499 रुपए है। दोनों ही स्मार्टफोन Black , Blue और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इन फ़ोन्स को आप Samsung के वेबसाइट पे जाके भी ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments