Reliance Jio 2021 तक 5G सेवा लांच करेगा भारत में।
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio और सबसे बड़े 4G नेटवर्क सर्विस प्रदान करने वाली Reliance ने अपनी 2020 की 43rd सालना AGM मीटिंग में यह ऐलान किया है की अगले साल तक जिओ का भी अपना 5G नेटवर्क होगा और पुरे भारत में जिओ 4G की तर्ज पर यह सेवा उपलब्ध होगी। मुकेश अम्बानी ने कहा की कंपनी 5G नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर खुद ही बनाएगी, और भारत में बने हुए ही उपकरण वह टूल्स का उपयोग कर 5G का नेटवर्क स्थापित करेगी। हलाकि बड़ी कंपनी जैसे Huawei जो इस क्षेत्र की लीडर है और यह टेक्नोलॉजी अभी भारत के किसी कंपनी के पास नहीं थी पर Reliance ने इस 5G टेक्नोलॉजी विकसित कर ली है। रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जिओ अभी सरकार द्वारा 5G आवंटन करने का इंतज़ार करेगी तथा स्वीकृति मिलने के बाद इसके ट्रायल प्रारम्भ होंगे।
जिओ ने 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी को सफलता पूर्ववरक डेवलप कर लिया है इसका ऐलान मुकेश अम्बानी ने AGM मीटिंग में किया और बताया जल्द ही इसका ट्रायल भी चालू होगा। कंपनी के अनुसार 4G नेटवर्क से 5G आने में कंपनी को कोई परेशानी नहीं होगी। यह टेक्नोलॉजी अभी कुछ चुनिंदा देशो के पास है और यह काफी बड़ा ऐलान है। कई देश जैसे America, England, France. Germany, Japan ने 5G नेटवर्क के ट्रायल चालू भी कर दिए है। और इससे जुड़े उपकरण भी अब तो मार्केट में लांच हो रहे है। जैसे स्मार्टफोन, DTH-Broadband डिवाइस और भी बहुत कुछ। अगर आप 5G क्या है जानना चाहते है तो इस पर में एक पोस्ट लिखा है। आप उसे पद सकते है।