Sunday, May 28, 2023
HomeTrending NewsRBI Increases Repo Rate 0.4% - होम लोन और कार लोन होंगे...

RBI Increases Repo Rate 0.4% – होम लोन और कार लोन होंगे महंगे

RBI Increases Repo Rate Increase EMI Burden

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 4 मई को बाज़ार तथा आम को आदमी को एक बड़ा झटका दे दिया नीतिगत फैसला करते हुए RBI ने Repo Rate में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी पहले जो की चार थी, उसे बढ़ा के 4.40% कर दिया, यानि की अब सब तरह के लोन और मेहेंगे होंगे और EMI का बोज आम आदमी पर बढ़ेगा।

जैसे की होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और भी महंगे हो जायेंगे, जिससे महंगाई और बढ़ेगी जब लोन महंगा होगा तोह बाकि चीजे भी महंगी होगी।

RBI ने यह फैसला रूस यूक्रेन युद्ध, और रूस पर लगे प्रतिबंध से कच्चा तेल महंगा होना और महंगाई का नियंत्रण से बहार होना भी वजह है। साथ खाध तेल, गेहू और सभी खाने पीने की चीजों का दाम बढ़ने से भी आरबीआई चिंतित है।

Repo Rate बढ़ने के बाद शेयर बाजार में जोरदार गिरावट हुई है जिसमे सेंसेक्स 1307 अंक से भी ज्यादा गिरा।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति को लेकर बैठक के बाद बयान में कहा खाद महंगाई उचे स्तर पर बानी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments