PUBG क्या है? क्यों इस PlayerUnknown’s Battlegrounds Game को लोग इतना पसंद करते है
PUBG क्या है? What is PUBG?
PUBG का (full form है PlayerUnkown Battleground) यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है जिसे दक्षिण कोरियाई वीडियो गेम कंपनी Bluehole ने PUBG Corporation के साथ प्रकाशित किया गया है। यह गेम जापानी फिल्म Battle Royale से प्रेरित है। PUBG को डिज़ाइन करने वाले Brendan Greene ने इस गेम में न केवल एक्शन पैक गेम का निर्माण किया है बल्कि एकसाथ दोस्तों के साथ एक समय अच्छा व्यतीत करते हुए PUBG का आनंद लेते है।
PUBG गेम में एक द्वीप पर 100 खिलाड़ी पैराशूट से लैंड करते हैं और खुद को मारने से बचने के दौरान दूसरों को मारने के लिए हथियारों और उपकरणों के का उपयोग करते है। जैसे जैसे खेल बढ़ता जाता है। उपलब्ध सुरक्षित क्षेत्र समय के साथ आकार में घटता जाता है। जो की इस गेम का सबसे रोचक बात है। और जीवित खिलाड़ियों को तंग क्षेत्रों में खेलने तथा अपने आप को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। अंतिम बचे हुए खिलाड़ी या टीम ही इस गेम की विजेता बनती है। इस गेम के पब्लिशर Tencent Games जो PUBG Corporation के साथ मिलकर इस गेम के मोबाइल संकरण को रिलीज़ किया।
यूँ तो गेमिंग की दुनिया काफी ऐसे गेम है जिसे लोग बड़े ही मज़े से खेलते हुआ अपना समय व्यतित करते है और उनमे से कई प्रोफेशनल गेमर्स तोह इससे अच्छा पैसा भी बनाते है। और उनमे से एक सबसे मशहूर गेम PUBG है। जिससे दुनिया भर में काफी खेला जाता है और खासकर भारत इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा लोग इस गेम के दीवाने हो गए है चाहे वह ऑफिस हो या घर लोग इसे खेलते है। छोटे बड़े सभी इस गेम को या तो अकेले या किसे दोस्तों के साथ टीम बना के भी खेलते है। इस पब्जी गेम अभी तक 600 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड कर जा चुके है जो की एक रिकॉर्ड है। और साथ ही PUBG कारपोरेशन की माने तो अभी तक इस गेम के 2019 तक गेम के पीसी और कंसोल संस्करणों ने 60 मिलियन से अधिक प्रतियां बेची हैं। PUBG esports के दुनिया में एक मजबूत दावेदार बन चूका है जिसमे 50,000 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया और पुरे टूर्नामेंट में इस गेम को करीब 532 मिलियन लोगो इस गेम को देखा।
PUBG को किस प्लेटफार्म पे खेल सकते है।
PUBG – PC या लैपटॉप पे भी खेल सकते है।
PUBG (Xbox One) – Microsoft के Xbox पे भी यह गेम उपलब्ध है।
2018 PUBG मोबाइल – Android वह iOS मोबाइल पर भी इसे डाउनलोड कर सकते है।
PUBG (PS4) – Sony के Playstation पर भी यह Battleground गेम उपलब्ध है।
PUBG मोबाइल लाइट (Mobile Lite) – Mobile Lite वर्शन खासकर उन यूजर के लिए डिज़ाइन किया गया जिसे सिमित कॉन्फ़िगरेशन वाले मोबाइल पे खेला जा सके। उसी तरह PUBG लाइट (PC) लैपटॉप तथा पर्सनल कम्प्यूटर्स के लिए भीबनाया गया।
2020 PUBG (Stadia) – Google के गेमिंग प्लेटफार्म stadia के लिए भी इस गेम को रिलीज़ किया जा रहा है।
पब्जी (PUBG) खेलने के लिए Mobile में कितना RAM होना चाहिए।
PUBG को डाउनलोड करके खेलने के लिए कम से कम Android 5.1.1 या उससे ऊपर हो और कम से कम 2 2GB RAM होने चाहिए।
पब्जी लाइट (PUBG Lite) खेलने के लिए आपके मोबाइल में कितना RAM होना चाहिए।
पब्जी लाइट PUBG Lite के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 1GB RAM तथा 600MB तक की मेमोरी होनी चाहिए। इस गेम को आप फ्री (मुफ़्त) में मोबाइल पर डाउनलोड करके खेल सकते है।
हाउ टू डाउनलोड पब्जी लाइट। How to Download PUBG Lite?
पब्जी लाइट को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पे जाके। सर्च बॉक्स में पब्जी लाइट लिखना होगा परिणाम स्वरुप आपको पब्जी लाइट दिखाई देगा।
हरे रंग में आपको Install बटन पे क्लिक करना होगा PUBG Lite की फाइल साइज 567MB की रहती है। इसके लिए आपके मोबाइल पर पर्याप्त स्टोरेज होना चाहिए। अंत डाउनलोड करने के बाद आप इसे खेल सकते है।