Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online | PMAY Online Form
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधान मंत्री आवास योजना – शहरी (PMAY), भारत सरकार का एक प्रमुख मिशन, जिसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है, इसका उद्धघाटन पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 25 जून 2015 को शुरू किया गया था। मिशन ईडब्ल्यूएस / एलआईजी के बीच शहरी आवास की कमी का आंकलन करता है। और वर्ष 2022 तक सभी पात्र शहरी परिवारों के लिए एक पक्का घर सुनिश्चित करके झुग्गीवासियों सहित एमआईजी श्रेणियां के लिए घर मिल सके इस बात को सुनिश्चित करता है।
प्रधान मंत्री आवास योजना की पात्रता
शहरी इलाको में सभी के लिए घर मिशन के अंदर केंद्रीय सहायता प्रदान करना ताकि गरीब और माध्यम परिवार के लोग इस योजना का लाभ ले सके।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
आवेदक के पास कोई घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
आवेदक की परिवार के किसी सदस्य के पास भी घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए।
आवेदक किस और सरकारी आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।
जरूरी दस्तावेज Neccessary Documents for PMAY
- Aadhaar Card आधार कार्ड
- Address Proof
- Income Certificate आय प्रमाण पत्र
- Bank Passbook बैंक खाते की पासबुक
- Passport Size Photo फोटोग्राफ
- Contact Details – Registered Mobile Number – मोबाइल नंबर
Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 Details
योजना का नाम (Name of Yojana) | प्रधानमंत्री आवास योजना () |
इनके द्वारा शुरू की गयी (Start By) | पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लॉन्च की तारीक (Date of Launch) | 22 जून 2015 |
लाभार्थी (Beneficary) | देश के गरीब लोग |
उद्देश्य (Objective of PMAY) | पक्का घर प्रदान करना |
PMAY चरण 1 की अवधि | अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक |
PMAY चरण 2 अवधि | अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक |
पीएम आवास योजना चरण 3 की अवधि | अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक |
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) | Online |
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website Pmay) | https://pmaymis.gov.in/ |
Subsidy Calulator Amount in Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY 2022)
Scheme Type | Eligibility Household Income ( Rs.) | Carpet Area-Max (sqm) | Interest Subsidy (%) | Subsidy calculated on a max loan of | Max Subsidy (Rs.) |
EWS and LIG | Upto Rs.6 lakh | 60 sqm | 6.50 % | Rs. 6 lakh | 2.67 Lacs |
MIG 1 | Rs. 6 lakh to Rs 12 lakh | 160 sqm | 4.00 % | Rs. 9 lakh | 2.35 Lacs |
MIG 2 | Rs. 12 lakh to Rs.18 lakh | 200 sqm | 3.00 % | Rs.12 lakh | 2.30 Lacs |
PMAY Subsidy Calculator
प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply online in Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)?
- जो भी घर का लाभ लेने की सोच रहा है वह इस लिंक पे क्लिक करे Citizen Assessment – PMAY-HFA(Urban) (pmaymis.gov.in)
- जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको उसके अंदर दो और विकल्प Slum Dwellers और Benefits Under 3 Components ऑप्शन दिखाई देंगे |
- अब इन ऑप्शन पर अपनी पात्रता के अनुसार क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक कंप्यूटर विंडो खुलेगी जिसमें आपको मांगी गई सूचना को भरना है
- सर्वप्रथम 12 डिजिट का आधार नंबर भरें व आधार कार्ड के अनुसार नाम को अंकित करें इसके पश्चात चेक विकल्प पर क्लिक कर दें |
- उसके बाद इस PMAY आवदेन के दौरान आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, परिवार के मुखिया का नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम, आयु, वर्तमान पता, मकान संख्या, जाति
- आधार नंबर, शहर और गांव का नाम को देख के अच्छे से भरे।
- आवदेन फॉर्म को सबमिट करने से पहले अच्छे से जांच कर ले तभी सबमिट कर दें।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे खोजें?
pmayg.nic.in इस लिंक पे जेक आप अपना नाम खोज सकते है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
जो भी घर का लाभ लेने की सोच रहा है वह इस लिंक पे क्लिक करे Citizen Assessment – PMAY-HFA(Urban) (pmaymis.gov.in)
जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपको उसके अंदर दो और विकल्प Slum Dwellers और Benefits Under 3 Components ऑप्शन दिखाई देंगे |
अब इन ऑप्शन पर अपनी पात्रता के अनुसार क्लिक करें।
उसके बाद आपके सामने एक कंप्यूटर विंडो खुलेगी जिसमें आपको मांगी गई सूचना को भरना है
सर्वप्रथम 12 डिजिट का आधार नंबर भरें व आधार कार्ड के अनुसार नाम को अंकित करें इसके पश्चात चेक विकल्प पर क्लिक कर दें |
उसके बाद इस PMAY आवदेन के दौरान आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, परिवार के मुखिया का नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम, आयु, वर्तमान पता, मकान संख्या, जाति
आधार नंबर, शहर और गांव का नाम को देख के अच्छे से भरे।
आवदेन फॉर्म को सबमिट करने से पहले अच्छे से जांच कर ले तभी सबमिट कर दें।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
शहरी इलाको में सभी के लिए घर मिशन के अंदर केंद्रीय सहायता प्रदान करना ताकि गरीब और माध्यम परिवार के लोग इस योजना का लाभ ले सके। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा नहीं चाहिए। आवेदक के पास कोई घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए। आवेदक की परिवार के किसी सदस्य के पास भी घर या प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए। आवेदक किस और सरकारी आवास योजना का लाभ ना ले रहा हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जो भी घर का लाभ लेने की सोच रहा है वह इस लिंक पे क्लिक करे Citizen Assessment – PMAY-HFA(Urban) (pmaymis.gov.in)