फोटो एडिटिंग App Photo Lab क्या है।
Photo Lab एप एक फोटो एडिटिंग एप जो इन दिने काफी ट्रेंड कर रहा है खासकर भारत में जबसे सरकार द्वारा चीनी एप्स को बैन की है तब से इस तरह के कई सारे एप की डिमांड काफी बढ़ गए उन्ही में से एक है Photo lab जो एक फोटो एडिटिंग एप होने के साथ यूजर इसमें कार्टून इफेक्ट्स के साथ कई सारे टूल्स के मदद से फोटो को एडिट कर सकते है है। यह एप Google Play Store के साथ Apple के iOS प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। आप इस एप की वेबसाइट photolab.me/ पर विजिट कर सकते है जिसमे आप लेटेस्ट डिज़ाइन और ट्रेंडिंग फोटो देख सकते है।
Photo Lab को Linerock Investments के द्वारा बनाया गया है। हाल की दिनों में इस इस एप को 40 लाख नए यूजर ने इसे डाउनलोड किया है। तेजी से बढते हुए इस इस एप को लोग काफी पसंद कर रहे है। इस एप में 900 से ज्यादा फोटो फिल्टर्स उपलब्ध है और साथ में कार्टून जैसा लुक देने के टूल्स है। यूजर इस एप के कार्टून लुक देने वाले टूल्स को ज्यादा पसंद कर रहे है। जिससे इसकी Google Play Store पर 4.4 रेटिंग तक बढ़ गयी है।
Photo Lab कैसे डाउनलोड करे।
फोटो लैब को डाउनलोड करने के लिए आपको Android गूगल प्ले स्टोर पर जेक Photo Lab टाइप करना है और फिर उसे डाउनलोड कर सकते है – Photo Lab Picture Editor: face effects, art frames.
इस Photo Editing App में Neural Art Styles, Realistic photo effects, Face photo montages, Photo filters, Photo collages, जैसे टूल्स से आप अपने फोटो को ख़ूबसूरत इफेक्ट्स दे सकते है।
तथा इस एप के सरल इंटरफ़ेस से यूजर आसानी से फोटो को एडिट करना बेहद ही जल्दी सीख़ सकते है एव कई प्रकार फोटो फ्रेम इफेक्ट्स एव फिल्टर्स जोड़ सकते है। अगर आप कोई फोटो एडिटिंग एप ख़ोज रहे है तो Photo Lab आपके के लिए एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है।