Partha Chatterjee SSC Scam
Partha Chatterjee प्रवर्तन निदेशालय ED ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री को शिक्षक भर्ती घोटाले के जांच के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद कोलकाता के कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने ED को Partha Chatterjee की दो दिन की न्यायिक हिरासत दी है, Chatterjee Teacher SSC Scam उस वक्त मंत्री थे Chatterjee, ED के उनके घर पर 26 घंटो की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था, Partha Chatterjee, की गिरफ़्तारी की बाद ED ने उनके सहयोगी अर्पिता मुख़र्जी को भी गिरफ्तार किया अर्पिता के घर से 21 करोड़ कैश बरामद हुआ, अर्पिता के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का आरोप है उसे घर से 20 मोबाइल फ़ोन और कुछ अहम् दस्तावेज बरामद हुए।

21 करोड़ रूपए को ले जाने के लिए लाना पड़ा ट्रक।
Who is Arpita Mukherjee: कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? जिनके घर छापेमारी में ED को मिला 20 करोड़ कैश
अर्पिता मुखर्जी बांग्ला फिल्मों साइड रोले करने वाली एक अदाकारा थी अर्पिता ने सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत के लीड रोल वाली कुछ फिल्मों में भी साइड रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी अभिनय किया था।