New Education Policy NEP 2020 क्या है हिंदी में जानिए।
हेलो दोस्तों जिस New Education Policy 2020 (NEP) का हम सब तीन दशक से इंतज़ार कर रहे थे उसे भारत सरकार के द्वारा स्वीकृति दे गयी है भारत सरकार ने दो बड़ेै फैसले लेते हुए भारत के शिक्षा तंत्र को पूरी तरह से बदल दिया है। इन दो फैसले में सबसे पहले सरकार ने MHRD (Ministry of Human Resource Development) का नाम बदल कर शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) कर दिया वही दूसरा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) को स्वीकृति दे दी है। इस कदम से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी और करोड़ो स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा ग्रहण करना और भी सरल और रोचक हो जायेगा। और Broad Exam के प्रेशर से भी छुटकारा मिलेगा सभी बच्चो को सामान एजुकेशन का अवसर यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) प्रदान करेगी। तथा स्कूलो वह कॉलेज द्वारा मनमानी फीस वसूल ने वालो पर लगाम लगेगी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया.
New Education Policy 2020 (NEP) में स्कूल से ग्रेजुएशन की प्राणली को पूरी तरह बदला गया है पहले जहाँ किसी भी विद्यार्थी को 10 + 2 + 3 के अंतर्गत अपनी बेसिक एजुकेशन को पूरा करना होता था वही NEP 2020 मे इसे 5 + 3 + 3 + 4 में यह तब्दील हो जायेगा जिसमे 5 साल का फाउंडेशनल एजुकेशन, 3 साल प्रिपरेटरी, 3 साल मिडल और 4 साल सेकंडरी लेवल पर स्कूलिंग कराई जाएगी। बच्चो के विकास के लिए अलग अलग पड़ावों में तथा उनके रूचियो को पोषित करना और उनके विकास को सुनश्चित करना यह इस नई शिक्षा निति की प्राथमिकता है। जैसे
5 वर्ष का बुनयादी अवस्था (Foundational Stage) जिसमे 3 वर्ष का Pre-Primary स्कूल के ग्रेडएक और दो।
3 वर्ष का प्राथमिक अवस्था (Preparatory or Latter Primary) ग्रेड 3, 4, 5
3 वर्ष का माध्यमिक (Middle or Upper Primary) ग्रेड 6, 7, 8
4 वर्ष का उच्च High or Secondary) ग्रेड 9, 10, 11, 12
सभी छात्रों को किसी भी स्कूल वर्ष के दौरान दो बार बोर्ड परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी, एक मुख्य परीक्षा और एक एजुकेशन सुधर के लिए या इसे समजिये की अब बोर्ड एग्जाम न के बराबर होंगे।
किसी भी स्नातक पाठ्यक्रम के लिए यदि छात्र केवल एक वर्ष पूरा करता है, तो उसे एक basic सर्टिफिकेट मिलेगा, यदि वह दो वर्ष पूरा करता है तो उसे डिप्लोमा प्रमाण पत्र मिलेगा और यदि वह पूर्ण पाठ्यक्रम पूरा करता है तो उसे डिग्री प्रमाण पत्र मिलेगा। और अगर कोई भी स्टूडेंट्स अगर किसी भी साल कोर्स को छोड़ सकता है।
New Education Policy २०२० नई शिक्षा नीति का PDF आप आप MHRD की वेबसाइट पे जाके Download कर सकते है इस लिंक से : Download https://www.mhrd.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/nep/he/nep_2019_hi.pdf
उम्मीद है आपको यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा नई शिक्षा नीति 2020 में छात्रों का विशेष ख्याल रखा गया है तथा प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ वोकेशनल पाठ्क्रम और काफी सारे क्रांतिकारी बदलाव निश्चित ही हमारी शिक्षा प्रणली को आने वाले भविष्य में देश की तरक्की में एक अहम् योगदान देगी। धन्यवाद।
Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi हनुमान चालीसा के बोल हिंदी में. भगवान हनुमान एक श्रद्धेय हिंदू देवता हैं और उन्हें… Read More
President Pervez Musharraf dies today at the American Hospital in UAE's Dubai पाकिस्तान न्यूज़ - President Pervez Musharraf जो की… Read More
Employee layoff News 2023 वैश्विक स्तर पर IT कर्मचारियों के लिए खराब शुरू हुआ और 91 कंपनियों ने इस महीने… Read More
How to avoid being scammed by search engine ads - सर्च इंजन के विज्ञापनों से हो रही धोखाधड़ी से कैसे… Read More
If you use VLC Media Player then you should know the hidden features of dynamic media player वीएलसी मीडिया प्लेयर… Read More
Use of Excel Formula in Daily Life Excel formulas can be used in variety of ways in daily life… Read More