Mars 4K Video Footage Documentary
जी है दोस्तों आज वो हुआ जो इससे इससे पहले कभी नहीं हुआ और हम मे से कई लोग इस बात की मांग करते थे की हम Mars Planet जिसे मंगल ग्रह भी कहते है उसका हाई डेफिनेशन इमेज या वीडियो क्यों नहीं देख सकते जबकि हमारे पास उच्च किस्म के कैमरा तथा (Rovers) रोवर्स उपलब्ध होने के बाद भी है इसे लेकर लोगो के मन में यह सवाल हमेशा रहता था।

इसका सबसे बड़ा कारण है पृथ्वी से मंगल ग्रह की दुरी जो की इतनी अधिक है है वह से डाटा भेजने में इतना समय लगता है की उच्च क्वालिटी के फोटो और वीडियो देखन लगभग असंभव है। मार्स पर उपलब्ध कैमरा केवरा और रोवर्स केवल 32 किलो बिट प्रति सेकंड डाटा भेज सकते है। जो की इतने धीमी गति से डाटा भेजता है जिससे उच्चतम गुणवत्ता वाले फोटो को हम प्राप्त नहीं कर सकते है।
इसका मतलब यह है कि ग्रह से वीडियो फुटेज भेजने में भारी समय लगेगा। चूंकि ग्रह पर सब कुछ स्थिर है, और रोवर्स की गति भी सीमित है।
परन्तु British की YouTubers ElderFox ने अपनी एक Documentary बनायीं है जिसमे हज़ारो मंगल ग्रह की फोटो को एकत्रित करके एक 4K ultra-high definition फुटेजबना डाली है। और जिसे अपने Youtube चैनल ElderFox Documentaries पे साझा भी किया है।
वीडियो में मंगल जिसे लाल ग्रह भी कहा जाता है इस वीडियो में ग्रह के मनोरम दृश्य देखे जा सकते हैं, साथ ही रेगिस्तान, बड़े पैमाने पर टीले, टूटे हुए मैदान, दांतेदार चट्टानें आदि का भी आप आनंद ले सकते है। 4k वीडियो में दिखाई देने वाले स्थानों को बर्न्स क्लिफ, सांता मारिया क्रेटर, केप वर्डे और मैराथन घाटी प्रवेश।
वीडियो बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सभी फोटो सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर उपलब्ध हैं और Nasa नासा द्वारा अपनी वेबसाइट पर पहले ही साझा की जा चुकी हैं। आप भी इस वीडियो को देख सकते है।
इसे यहाँ देखें – https://www.youtube.com/watch?v=ZEyAs3NWH4A&feature=youtu.be