Life Insurance Corporation of India – LIC IPO Launch from 4 May
देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी LIC अपना ipo को बाज़ार में लाने के लिए एक दम त्यार है, और शेयर मार्किट के तमाम दिग्गज इस आईपीओ से शेयर बाज़ार की गिरावट को रोकने के लिए के एक सपोर्ट के तौर पर काम करेगा तथा निवेशकों में नै ऊर्जा भी फूकेंगा। LIC insurance products के साथ कई सारे unit-linked insurance products (ULIP), saving insurance, term insurance plan, health insurance plan, and annuity & pension plans जैसे कई सारे निवेश से जुडी हुई सेवा प्रदान करता है।
LIC के Promoters:
भारत के राष्ट्रपति, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के माध्यम से कार्य करते हुए कंपनी के प्रमोटर हैं।
What is the date of LIC IPO? एलआईसी आईपीओ की तारीख क्या है?
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) 4 मई को अपना (आईपीओ) लॉन्च करेगा और 9 मई को बंद हो जायेगा।
What is LIC IPO Share price?
एलआईसी आईपीओ मूल्य: Indian Government ने एलआईसी आईपीओ मूल्य बैंड ₹902 से ₹949 per equity share तय किया है।
Who can buy LIC’s IPO? एलआईसी का आईपीओ कौन खरीद सकता है?
कोई भी आम निवेशक जिसके पास demat account हो और LIC पालिसी धारक। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और एलआईसी पॉलिसीधारकों को 60 रुपये की छूट दी जा रही है।
What is the lot size of LIC IPO? एलआईसी के आईपीओ का लॉट साइज क्या है?
निवेशक कम से कम 15 शेयरों के लॉट साइज में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
LIC का आईपीओ हुआ 2.95 गुना सब्सक्राइब LIC’s IPO subscribed 2.95 times
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी का 21000 करोड रुपए का आईपीओ सुपरहिट रहा या आईपीओ 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ, LIC एलआईसी के आईपीओ के तहत 16, 20, 78, 067 share की पेशकश की गई थी, जबकि निवेशकों ने 47,83, 25,760 के लिए आवेदन किए एलआईसी के आईपीओ को सबसे अधिक 6.1 गुना कंपनी के पॉलिसी धारकों ने सब्सक्राइब किया पात्र एबीसीडी के शहरों को 2.83 गुना अभिदान मिला।
LIC IPO Details
Opening Date | May 4 |
Closing Date | May 9 |
Face Value | ₹10 per equity share |
LIC IPO Price | ₹902 to ₹949 per equity share |
Market Lot | 15 Shares |
Min Order Quantity | 15 Shares |
Issue Size | ₹21,008.48 Cr |
Retail Discount | Rs 45 per share |
Employee Discount | Rs 45 per share |
LIC IPO Tentative Timetable
IPO Opening Date | May 4 |
IPO Closing Date | May 9 |
LIC IPO Allotment Date | May 12 |
Initiation of Refunds | May 13 |
The credit of Shares to Demat | May 16 |
IPO Listing Date | May 17 |
What is the GMP of LIC IPO? एलआईसी आईपीओ का जीएमपी क्या है?
LIC का Grey market premium Rs.65 है।