जैसा की हम जानते है की सिर्फ फोटो द्वारा इंस्टाग्राम पे आप अपनी बात या मैसेज को पूरी तरह से नहीं कह सकते है। उसके लिए आपको सही शब्दो का उपयोग करना आवश्यक है इसी के लिए instagram caption का उपयोग किया जाता है। और सबसे बड़ी बात कैप्शन आपके इंस्टाग्राम पोस्ट को पूरा करता है बिना कैप्शन आपका पोस्ट अधूरा होता है। इंस्टाग्राम कैप्शन में फोटो के बारे में एक लिखित जानकारी या विवरण या अधिक संदर्भ प्रदान करने के लिए उपयोग होता है। IG caption का विशेष रूप से इंस्टाग्राम followers को विकसित करने के लिए होता है। और साथ ही Instagram Caption का उपयोग यूजर को engage करने के लिए तथा पोस्ट किये हुए instagram स्टोरीज से यूजर के ऊपर आसानी से प्रभाव डालने के लिए काफी मत्वपूर्ण होता है। इंस्टाग्राम कैप्शन में Emoji, Hashtag और Tag को शामिल कर सकते हैं
एक अच्छे कैप्शन से न केवल आप फोल्लोवेर्स को बड़ा सकते है बल्कि अपने पोस्ट engagement दर को बड़ा सकते है। उद्धरण के तौर पर आपके पेज पे 100000 फोल्लोवेर्स है और रोजाना आप अच्छे कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट करते है तो आपके उत्पाद वह ब्रांड के प्रति ग्रहाकों का भरोसा तथा उत्पाद का conversion रेट भी बढ़ जाता है। काफी लोग कैप्शन से यूजर को अपने व्यवसाय के साथ जोड़ने के लिए एक प्रभावी रणनीति के तोर पर उपयोग करते है जैसे की वह आपके से कैप्शन में प्रश्न पूछते है।
आइए जानते है कैसे आप Instagram Caption (IG) को कैसे बेहतर तरीके से आकर्षक कैप्शन लिख सकते है।
1 Rewrite – लिखते रहे प्रैक्टिस करे बार बार लिखे जब तक आप संतुस्ट न हो जाए। कैप्शन सही लिखा है की नहीं इसका मूल्याँकन आप कैसे करंगे इसके लिए आपको पहले कैप्शन को फोटोज के विषय के अनुसार लिखना चाहिए जब तक आपको वह सही न लगने लगे।
उदहारण के लिए जैसे आप अपने दोस्तों के साथ की एक फोटोज साझा कर रहे है तो किस तरह का कैप्शन लिखेंगे।
“Friends are the family we choose for ourselves.”
“Friendship isn’t a big thing. It’s a million little things.”
इसी प्रकार से आप कैप्शन बना के फोटोज के साथ पोस्ट कर सकते है। इसे आप स्टोरी भी बनना सकते है।
2 Call to Action – इस तरह के कैप्शन में ग्राहकों को लुभाने के लिए आप Call to Action का प्रयोग कर सकते है। Call to Action यानि जिसे तत्काल प्रतिक्रिया देने या तत्काल बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उदहारण के तौर पर जैस आप प्रश्न पूछ सकते है
आपका पसंदीदा मौसम कौन सा है।
आपका ज्योतिष संकेत क्या है।
आपके बारे में क्या बात है जो ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं।
3 Use Emotion – इंस्टाग्राम कैप्शन IG पे आप इमोशन वह भावनाओ को उपयोग करके कैप्शन लिख सकते है जिससे आपके followers आपसे और भी ज्यादा भरोसेमंद तरीके से जुड़ेंगे।
कैप्शन आपके पोस्ट को पूरा करते हैं। अकेले चित्र या फोटो आपके ब्रांड को व्यक्त नहीं कर सकते हैं। आपके कैप्शन फोटो पूरक करते हैं और आपको अपनी कहानी को एक अनोखी आवाज़ में बताने में मदद करते हैं।
कैप्शन अपने दर्शकों के साथ जुड़ाव के लिए नए दरवाजे खोलते हैं। आप सवाल पूछ सकते हैं। अपने दर्शकों को जान सकते हैं। अपने उत्पाद की विशेषताओं का वर्णन कर सकते हैं या व्यक्तिगत कहानियों को साझा कर सकते हैं।
कैप्शन आपकी engagement की दर बढ़ने में मदद करते हैं। और साथ ही बेहतर आपके ब्रांड तथा इंस्टग्राम प्रोफाइल से अधिक लोगों द्वारा देखे जाने तथा फॉलो करने का एक बेहतरीन मौका है।
4 Story Telling – आप इंस्टाग्राम कैप्शन में रोचक कहानी का उपयोग कर सकते है। जिससे आपके फोल्लोवेर्स का आपके प्रति जुड़ाव और भी बढ़ता है। जैसे किसी उत्पाद को बनने के पीछे की कहानी आप साझा कर सकते है।
5 Consistent एंड Creative – आप लगातार अपने कैप्शन को चित्र के साथ पोस्ट करे अगर आप निरंतर यही काम कर्नेगे तो निश्चिंत ही आपके इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स की संख्या बढ़ेगी तथा हर कैप्शन को आप क्रिएटिव वह रचनात्मक तरीके से लिखे जिससे आपके फोल्लोवेर्स का ध्यान आपके प्रति आकर्षित हो।
6 Hashtag का उपयोग करे – अपने कैप्शन लिखते वक़्त आप उस टॉपिक से जुड़े पॉपुलर हैशटैग का उपयोग करे जिससे आपके पोस्ट की reach और बढ़ेगी।