Tuesday, March 21, 2023
HomeTech NewsUPI से भी पेमेंट में फ्रॉड का खतरा, इस्तमाल करने से पहले...

UPI से भी पेमेंट में फ्रॉड का खतरा, इस्तमाल करने से पहले हो सावधानी

आज लोग डिजिटल लेनदेन के लिए UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस का काफी इस्तमाल करते है भारतीय निगम NPCI देश के खुदरा भगतन निपटान के लिए एक संघठन है। यह रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की एक पहल है, जिसका भुगतान और निपटान ढांचे का निर्माण करना है।

NPCI का यूनिफाइड पैम्नेट्स कई बैंक खातों को एक अकेले मोबाइल एप्लीकेशन से जोड़कर वित्तीय लेनदेन में मदद करता है , UPI एक अंतर बैंक फण्ड ट्रांसफर की सुविधा है जिसके जरिये स्मार्टफोन पर फ़ोन नंबर और वर्चुअल आईडी की मदद से पेमेंट किया जाता है यह इंटरनेट बैंक फण्ड ट्रांसफर के सिद्धांत पे आधारित है।

upi

आज नए नए तरीके से हैकर्स यूजर के साथ फ्रॉड कर रहे है

  • किसी भी वेबसाइट या फॉर्म में UPI पिन डालने से बचे।
  • CVV नंबर किसी को भी नहीं बातये
  • महगटन से जुडी जानकारी जैसे otp किसी को नहीं दे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments