Facebook Blueprint क्या है।
फेसबुक ने मार्च 2015 में Marketers के लिए ब्लूप्रिंट नाम से ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म लांच किया।फेसबुक ब्लूप्रिंट (FB Blueprint) फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के लिए एक मुफ्त ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसमें 90 से अधिक पाठ्यक्रम शामिल हैं। उनमें से अधिकांश को 15-50 मिनट में सीखा जा सकता है। सीखने की शुरुआत करने के लिए आपको बस एक फेसबुक लॉग-इन की जरूरत है। आज के दौर में में सभी इंडस्ट्री के बिज़नेस डिजिटल मार्केटिंग निवेश कर रहे है। और सोशल मीडिया मार्केटिंग में फेसबुक की हिस्सेदारी काफी अहम् है।
जैसे की हम सब जानते है। फेसबुक दुनिया की एक सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिसके 2.6 बिलियन से ज्यादा एक्टिव मेंबर है। और फेसबुक में कई सरे उद्योगों तथा बड़े सरे पब्लिशिंग हाउस जुड़े हुए है। इसकी वजह से फेसबुक पर प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की बिक्री बढ़ने में फेसबुक का काफ़ी उपयोग होता है। क्यूंकि इतने बड़े यूजर बेस में ग्राहकों को खोजने के की आपार की संभवना है।
आज फेसबुक ने न केवल हमारे द्वारा संवाद करने के तरीके को बदल दिया है बल्कि ऑनलाइन मार्केटिंग और विज्ञापन करने के तरीके में भी काफी बदलाव किया है। या फिर कहे तो डिजिटल मार्कीटिंग ट्रेंड को पूरी तरह बदल दिया है। बहुत सारे प्रोफेशनल्स आज इस Facebook Blueprint के विशेषज्ञ होने का विकल्प चुन रहे हैं। और साथ इसके सर्टिफिकेट के लिए भी कड़ी प्रतिसपर्धा में हिस्सा ले रहे है।
Facebook Blueprint Certification क्या है।
फेसबुक ब्लूप्रिंट Certification फेसबुक द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र है। जिसे फेसबुक द्वारा मान्यता दी गई है।
यह आपको सोशल मीडिया पर अपनी दृश्यता में सुधार करने की अनुमति देता है। जिससे आप बड़े यूजर डेटाबेस तक अपने बिज़नेस पेज याह फिर व्यकितगत प्रोफाइल को भी प्रमोट कर सकते है।
फेसबुक ब्लूप्रिंट सर्टिफिकेशन में $ 150 रजिस्ट्रेशन फीस के साथ कोई भी रेजिस्टट्रेशन करा सकता है। सफल होने के लिए प्रशिक्षु को 75 मिनट में 700/1000 अंक लाने होते है।
Facebook Blueprint में कौन से कोर्सेज है जिन्हे आप सिख सकते है।
आप फेसबुक ब्लूप्रिंट से आप मुख्य तोर पे Instagram में विज्ञापन बनाना से लेकर फेसबुक एड फेसबुक मैसेंजर एड या फेसबुक बिज़नेस एनालिसिस और रिपोर्टिंग या एड बाइंग एंड सेलिंग प्लान सीखते है।
फेसबुक ब्लूप्रिंट सर्टिफिकेशन को मुख्य तोर पे 2 श्रेणियों में बांटा गया है।
1 Planning Professional – इसका मतलब है की आपन ने फेसबुक प्लानिंग प्रोफेशनल के रूप में आपने सफल विज्ञापन अभियानों की योजना बनाने की क्षमता का प्रदर्शन किया है
2 Buying Professional – इसका मतलब है आपने फेसबुक बाइंग प्रोफेशनल से फेसबुक विज्ञापन बनाने और खरीदने दोनों की उन्नत क्षमता हासिल कर चुके है।
किस्मे आप फेसबुक ब्लूप्रिंट सर्टिफिकेशन पा सकते है।
फेसबुक प्रमाणित डिजिटल मार्केटिंग एसोसिएट
फेसबुक प्रमाणित विपणन विज्ञान पेशेवर
फेसबुक प्रमाणित क्रिएटिव रणनीति पेशेवर
फेसबुक प्रमाणित मीडिया नियोजन पेशेवर
फेसबुक प्रमाणित मीडिया व्यावसायिक खरीद
फेसबुक प्रमाणित विज्ञापन उत्पाद डेवलपर I
फेसबुक प्रमाणित विज्ञापन उत्पाद डेवलपर II
फेसबुक प्रमाणित विज्ञापन उत्पाद डेवलपर III
Facebook Blueprint सर्टिफिकेशन से क्या आप कमाई (Earn ) कर सकते है।
जी हाँ बिनकूल फेसबुक ब्लूप्रिंट प्रोफेशनल की इंडस्ट्री में काफी डिमांड रहती है। खासकर डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में कोई भी सर्टिफाइड प्रोफेशनल एक अच्छा इनकम कमा सकते है। वे किसी आईटी कंपनी में नौकरी के तोर पे तथा दुसरो के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज की मार्केटिंग कर भी अच्छा पैसा बनना सकते है।