RBI Changes Debit credit card payment rule implement from 1st July
1 जुलाई 2022 से पेमेंट एग्रीगेटर पेमेंट गेटवे या फिर E-Commerce कंपनियां पर अन्य सर्विस प्रोवाइडर अपने ग्राहकों के डेबिट (Debit) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का डाटा स्टोर नहीं कर पाएंगे। आरबीआई (RBI) ने 30 जून तक ऑनलाइन पोर्टल से लेकर ट्रेडर्स तक को कस्टमर के डेबिट क्रेडिट कार्ड का डाटा डिलीट करने का आदेश दिया है, पहले यह नियम एक जनवरी 2022 से लागू होना था लेकिन तैयारियां पूरी नहीं होने के कारण डेडलाइन को बढ़ा दिया गया, जो कस्टमर पेमेंट के लिए कार्ड Tokenization का विकल्प नहीं चुनेंगे उन्हें क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए हर बार कार्ड का पूरा डिटेल एंटर करना होगा, वही ग्राहक अगर टोकन सिस्टम से भुगतान करने का चयन करते हैं तो इसके तहत भुगतान के लिए उन्हें कार्ड का पूरा विवरण नहीं देना होगा बल्कि टोकन नंबर बताना होगा इसके लिए एक विशेष कोड सृजित किया जाएगा यानी टोकन एक यूनिक कोड होगा।
आरबीआई ने इकॉमर्स प्लेटफॉर्म, पेमेंट गेटवे को 30 जून तक का डाटा डिलीट करने का आदेश दिया है और इसे पुरे लागु करने लिए निर्देश भी जारी किया है।
टोकन सिस्टम के फायदे Benefits of Token System
कन सिस्टम लागू होने के बाद स्टोर संचालक ग्राहक के डेबिट क्रेडिट कार्ड का विवरण अपने पास तो नहीं कर सकेंगे इससे ग्राहकों की डाटा प्राइवेसी कायम रहेगी
डिटेल किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर नहीं करनी पड़ेगी ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा काफी कम हो जाएगा
कॉन्टैक्टलेस क्यूआर कोड या इन एप परचेज जैसी सर्विसेज के लिए रजिस्टर और डी रजिस्टर करने का अधिकार होगा
इनके लिए ग्राहक ट्रांजैक्शन लिमिट तय कर सकेंगे टोकेनाइज पेमेंट के कंपनियों को आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड होना अब अनिवार्य है
RBI के मुताबिक टोकन व्यवस्था ग्राहकों की इच्छा पर निर्भर करेगी ग्राहक पर कार्ड जारी करने वाली कंपनियां दबाव नहीं बनाएंगे ग्राहक डेली ट्रांजैक्शन की लिमिट भी तय कर सकते हैं।
इस नियम से क्रेडिट डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन में कार्ड जारी करने वाले बैंक के अलावा कोई अन्य वास्तविक कार्ड का डाटा स्टोर नहीं कर सकेगा ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग या विवाद की स्थति में समझौते के लिए पेमेंट एग्रीगेटर सिमित डाटा स्टोर कर सकेंगे, वास्तविक कार्ड नंबर और कार्ड जारीकर्ता के नाम पर आखिर 4 अंक तक तो स्टोर करने की छूट होगी।
What is the debit/credit card?
डेबिट कार्ड एक भुगतान कार्ड है जो किसी बैंक से ऋण के बजाय सीधे उपभोक्ता के चेकिंग खाते से पैसे काटकर भुगतान करता है।