जानिए कैसे आप Google Chrome ब्राउज़र app के द्वारा Google सर्च करते वक्त Dark mode को इनेबल कर सकते है। आजकल सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे Facebook, Instagram, Twitter डार्क मोड का फीचर अपने अप्प में इनस्टॉल कर रहे है। यह कोई नया फीचर नहीं है बूत यूजर की प्रतिदिन काफी वक़्त तक इन सब अप्प का इस्तमाल करते है और काफी समय अपना ब्राउज़िंग भी करते जिससे आँखे पे असर पड़ता है। गूगल इस समस्या के लिए डार्क मोड को गूगल सर्च में जोड़ा है। जो यूजर गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तमाल करते है वह इस सुविधा का फायदा उठा सकते है।
जानिए कैसे आप डार्क मोड को ऑन कर सकते है गूगल क्रोम ब्राउज़र अप्प में :
अभी गूगल ने कोई स्पेफिक फीचर रिलीज़ नहीं किया है। न ही नहीं है या आपको मोबाइल वेब पर Google खोज के लिए नए डार्क मोड थीम के पूर्वावलोकन को प्राप्त करने के लिए सेटिंग्स में बदलाव नहीं करना पड़ेगा। उपयोगकर्ताओं को केवल नए डार्क मोड थीम का प्रेवेव देखने के लिए के लिए किसी भी Google खोज URL के अंत में ‘& cs = 1 ‘वाक्यांश लिखना होगा।
उदाहरण के लिए: https://www.google.com/search?q=digital%20media&cs=1