Chakkar (Vertigo) Aane Ke Karan Aur Upay
चक्कर Vertigo आना भले ही कोई भी कारण हो चक्कर तब आते हैं जब स्त्री या पुरुष के दिमाग में खून कम मात्रा में कई बार ब्लड प्रेशर यानी रक्तचाप में अचानक कमी आ जाती है जिसके कारण चक्कर आने लगते हैं कान के मध्य भाग अर्थात मध्य कान में सूजन होने से भी चक्कर आने लगते हैं।
अधिक धूप में घूमना खून की कमी स्त्रियों में मासिक धर्म तथा बहुत ज्यादा थकावट यात्रा आदि के कारण भी चक्कर आते हैं, किसी रोग के मुख्य लक्षणों में आंखों के आगे अंधेरा छाना सामने की वस्तुएं घूमती की दिखाई देना, जी मिचलाना, चक्कर खाकर गिर पड़ना, या कई बार बेहोश हो जाना भी होता है।
चक्कर आने के प्राकृतिक एवं घरेलू उपचार प्राकृतिक एवं घरेलू उपचार – Home Remedies of Vertigo
दो कप पानी में 2 लॉन्ग डालकर पानी को उबालें फिर पानी को ठंडा करके पिए चक्कर आने मैं आपको आराम मिलेगा।
आधा चम्मच तुलसी के पत्तों का रस शहद में साथ चाटने से चक्कर आने बंद हो जाते हैं।
खरबूजे के बीजों को घी में भूनकर खाने से चक्कर नहीं आते हैं।
दो चुटकी काली मिर्च को एक चम्मच देसी घी में मिलाकर सेवन करें इससे आपके चक्कर आने कम जाते है।
गेहूं का आटा 20 ग्राम, घी 40 ग्राम, लाल इलायची दो दाने, गुड़ 40 ग्राम इन सब को आटे में मिलाकर भुने और गुड़ की चाशनी से लड्डू बना लें एक लड्डू का रोजाना सेवन करे चक्कर आने खत्म हो जाते हैं।
10 ग्राम सोंठ के 20 ग्राम देसी घी में मिलाकर भून लें फिर इसमें थोड़ी सी शक्कर मिलाकर दिन भर में 3 बार इसका सेवन करें।
चक्कर आने के कुछ आयुर्वेदिक उपचार
आंवला 10 ग्राम, कालीमिर्च 3 ग्राम, बताशे 10 ग्राम, नीम की पत्ती 2, इन सब को अच्छे से पीसकर चूर्ण बना लें इस चूर्ण को फांकर ऊपर से पानी पी ले।
नागरबेल के पत्ते में काले नमक एक एक ग्राम सुबह-शाम खाने से चक्कर आने खत्म हो जाते हैं।