Sunday, May 28, 2023
HomeTutorialCanva क्या है कैसे इससे सोशल मीडिया ग्राफ़िक्स, पोस्टर और यूट्यूब के...

Canva क्या है कैसे इससे सोशल मीडिया ग्राफ़िक्स, पोस्टर और यूट्यूब के लिए Thumbnail बना सकते है।

Canva क्या है।

Canva एक फ्री ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन करने का प्लेटफार्म है जिसमे यूजर ड्रैग एंड ड्राप के मदद से आप फेसबुक पोस्ट, पोस्टर, इंस्टाग्राम पोस्ट, कार्ड, फ्लायर, Youtube thumbnail, वॉलपेपर, कैलेंडर और भी बहुत तरह के सोशल मीडिया से जुड़े पोस्टर, बैनर भी डिज़ाइन कर सकते है।

इस ग्राफ़िक डिज़ाइन प्लेटफार्म पर यूजर को कई तरह फ्री टेम्पलेट मिल जाएंगे जिसे वह इस्तमाल करके अपने लिए या किसी और के लिए भी ग्राफ़िक्स बना सकते है। Canva उन यूजर के लिए बेहद ही फायदेमंद है जिनके पास कोई प्रोफेशनल डिज़ाइनर को रखने के लिए बजट नहीं है वह खुद ही काफ़ी ज़ल्दी सीख़ कर उम्दा पोस्टर बैनर या सोशल मीडिया प्रोफाइल बना सकते है।

Canva का शुरुवाती वर्शन फ्री है एव अगर और ज्यादा टूल्स और फ़ीचर चाहिए तोह आप इसका Canva Pro वर्शन ले सकते है।

canva 1

Canva वर्ष 2012 में मेलानी पर्किन्स, क्लिफ ओब्रेच और कैमरन एडम्स द्वारा डेवेलप किया गया था। पहले वर्ष में, Canva के 750,000 से अधिक उपयोगकर्ता थे, अभी तक तक केनवा को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके है।

Canva का उपयोग।

• किसी भी वेबसाइट या बिज़नेस के लिए logo डिज़ाइन , पुस्तक कवर, ब्लॉग डिजाइन के लिए केनवा का उपयोग कर सकते है।
• किसी भी इवेंट के लिए जैसे जन्मदिन कार्ड, शादी के निमंत्रण।
• सिपले और फ्री में इमेज को एडिट करे।
• किसी भी अवसर के लिए फोटो कोलाज़ निर्माता, फ़्लायर निर्माता, बैनर बनाये।
• इंस्टाग्राम स्टोरी टेम्पलेट्स
• memes बनने में भी केनवा का उपयोग किया जाता है।
• वीडियो थंबनेल और बैनर बनाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है।

केनवा का उपयोग कैसे करें

  1. सबसे पहले canva को अपने मोबाइल पे इनस्टॉल कर ले या ऑनलाइन वेबसाइट को सीधे ओपन कर ले इस डोमेन पे जाके https://www.canva.com/ या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पे जाये – डाउनलोड केनवा
  2. फिर उसके बाद आप Canva के साथ अपने अनुरूप एक डिज़ाइन सेलेक्ट करें, या फिर आप पेशेवर डिजाइनरों द्वारा बनाए गए 60,000 मुफ़्त टेम्पलेट्स में से किसी का उपयोग कर सकते हैं जिससे समय की बचत करें। आप को Canva पे डिज़ाइन बनाने के लिए किसी ट्यूटोरियल की जरुरत नहीं। यह इतना आसान है की आप बस कुछ समय में ड्रैग एंड ड्राप फंक्शन से इस फ्री ग्राफ़िक्स डेवलपिंग एप को सिख सकते है।
  3. उसके बाद आप अपने प्रोजेक्ट को एडिट करें। canva में आपको 500+ विकल्प मिलेंगे जिससे आप फोटो के आकार, रंग, डिज़ाइन और कलर को बदल सकते है।
  4. canva में अच्छे पोस्टर या बैनर बनाने के लिए आपकी चित्र और वीडियो अपलोड करें, या प्रीमियम फ़ोटो और चित्रों के Canva के कलेक्शन से ले सकते है।
  5. फिर उस चित्र या बैनर या पोस्टर को बनाने के बाद डाउनलोड कर ले। फिर जहां आपकी मर्जी वहां इसे उपयोग करे।
  6. अपने डिजाइनों को सीधे यूट्यूब थंबनेल, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ईमेल पर साझा करें या बस अपने डिवाइस में सेव करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments