Black Fungus 8848 Patients Found in India, 90 Peoples Died
Mucormycosis Cases: Black Fungus (Mucormycosis) यानि की ब्लैक फंगस के 8848 मरीज मिले गुजरात में सबसे ज्यादा 2281 मरीज मिले, कोरोना कहर के बीच ब्लैक फंगस के केस चिंता बढ़ा दिए हैं देश में 8000 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं सबसे ज्यादा मरीज गुजरात में सामने आए हैं बढ़ते मामलों की समीक्षा के बाद केंद्र ने सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों को amphotericin b injection की 23680 शीशी अतिरिक्त में बाटी हैं
गुजरात के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2000 मामले आए हैं यहाँ 90 मरीजों की मौत हो चुकी है दिल्ली आंध्रप्रदेश, राजस्थान तेलंगाना हरियाणा बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड में भी कई मरीज मिले हैं।
ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक है वाइट फंगस, यहाँ मिले 4 मरीज
विशेषज्ञों का कहना है ऑक्सीजन देते समय डिस्टिल्ड वाटर का ही इस्तेमाल हो
छत्तीसगढ़ के भिलाई में ब्लैक फंगस से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं एक भी सवाल उठ रहे हैं कि दवा के अलावा क्या ऑक्सीजन के साथ दिए जाने वाला पानी इसके लिए वजह है इसको लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक एतिहाद बरतने की बात कह रहे हैं और सरकारी अस्पताल में नार्मल पानी का उपयोग किया जा रहा है मरीजों के लिए जिस ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है उसके साथ डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए अगर नल का पानी उपयोग होगा तो तब फंगस के जनरेट होने की आशंका बढ़ जाती है इस तरह से पाइप भी साफ करनी चाहिए वरना उसमें भी फंगस जनरेट होने की आशंका रहती है।
दुर्ग जिले में ब्लैक बंगाल से जहां अब तक 3 मौतें हो चुकी है वहीं 9 मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज हो रहा है इसके अलावा करीब 32 सस्पेक्टेड मरीज अस्पतालों में दाखिल है। विशेषज्ञों का कहना है ऑक्सीजन देते समय डिस्टिल्ड वाटर का ही इस्तेमाल हो