Big incident happened during Ganesh Visarjan in Bhilai Chhattisgarh.
गणेश विसर्जन के दौरान मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने नाबालिग का गला रेत दिया घायल नाबालिक को अस्पताल ले जायेगा गए जहाँ उसकी मौत हो गई। इस मामले में ढीमर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता गोपी ढीमर ने बताया कि उड़िया मोहल्ले दुर्ग के लड़की रात में गणेश विसर्जन के लिए डीजे के साथ में निकले करीब 10-15 गोपी घर के पास खड़ा था तभी उसे पता चला कि कुछ लड़कों इसमें यश मेहरा भी शामिल था उसके चाचा राकेश के साथ मारपीट की है।

इसी दौरान गोपी ने बताया कि उसी समय संजय यादव आया और घटना के संबंध में पूछने लगा उसे घटना के बारे में बता रहा था कि चाचा के साथ झगड़ा हुआ है दोनों बात कर रहे थे तभी यश मेहरा आ गया गोपी और संजय ने यह से पूछा क्या विवाद हो गया यह सुनकर यह भड़क गया बताता हूं कहते हुए धन निकाला जाता हूं कहते हुए यश ने संजय के गले में चाकू चला दिया। चाकू संजय यादव के गले के सामने भाग में घुस गया और गले से खून निकलने लगा घटना के बाद उमेश दास मानिकपुरी और करण ठाकुर और बाइक में घायल संजय यादव को बिठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया मेरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bhilai Sector 10 में गणेश विसर्जन को जा रहे ट्रेलर में आकर घुस गई कार जिसमे दो लोगो की मौत हो गयी।
एक और घटना हुई जहां गणेश विसर्जन को जा रहे ट्रेलर में आकर घुस गई कार्दो की हो गई मौत सेक्टर 10 भिलाई सेंट्रल एवेन्यू में करीब रविवार की रात को गणेश विसर्जन के लिए प्रतिमा को टिलर में लेकर जा रहे थे उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही का ट्रेलर में घुस गई ट्रेलर से कार जिस वक्त से टकराई उसी समय टेलर के समीप प्रसाद बांट रहे समिति के 2 सदस्य कार की ठोकर से घायल हो गए उनको सिर पर गंभीर चोट लगी उनको सट्टा ने अस्पताल में लेकर गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई पुलिस के मामले में कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।