ew coronavirus variant
New Coronavirus Variant: कोरोना वायरस पूरी दुनिया समेत भारत में केहर मचा रहा है जिसमे कल अकेले भारत में का करीब 2 लाख कोरोना पॉजिटिव आये, जो की भारत जैसे देश जहा संसाधनों का अत्यधिक कमी है और इस महामारी से लड़ने के हमारी तयारी पर भी एक सवाल खड़ा होता है। पर इससे भी ज्यादा चिंता वाली बात है भारत के महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना की खतरनाक वैरिएंट मिला National Institute of Virology की रिपोर्ट जो की इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक महाराष्ट्र की कोरोना टेस्ट सैंपल में New Coronavirus Variant मिला है जिसका नाम है B.1.617 (Covid-19 variant) है।
इस double mutant B.1.617 कोरोना वायरस के वैरिएंट को जानकर और भी अधिक खतरनाक मान रहे और तेजी से फ़ैल रहे कोरोना के संक्रमण के पीछे इससे ही बताया जा रहा है। B.1.617 में दो प्रकार के वैरिएंट डबल वैरिएंट जो की है – E484Q और L452R यह पहला मौका था जब शोधकर्ताओं ने भारत में पहली बार इन वेरिएंट को एक साथ पाया। अधिक चिंता का विषय यह है कि जब संयुक्त होते हैं, तो ये दो उत्परिवर्तन अधिक संक्रामक और खतरनाक होते हैं, क्योंकि उनके पास मानव शरीर से एंटीबॉडी को हटाने की एक उच्च क्षमता होती है।

कितना खतरनाक है double mutant B.1.617
Double वैरिएंट को अधिक खतरनाक माना जा रहा है, जो की कोरोना संक्रमित को अधिक से अधिक नुकसान होने की संभावना है, ज्यादातर रोगियों ने आइसोलेशन में हो रहे इलाज के साथ बेहतर परिणाम दिखाए हैं। पर यह वैरिएंट अधिक संक्रामक है और एक साथ कई लोगों को संक्रमित कर सकता है क्योंकि यह एक समूह में या एक परिवार के भीतर तेजी से फैलता है। जिसमे कोरोना के कुछ नए Symptoms भी हो सकते है। जाने क्या है New new corona variant symptoms
कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टन्सिंग का प्लान करे और जितना हो सके घर पर रहे मास्क और Sanitizers का निरंतर उपयोग करें।