Axis Bank & Kotak Mahindra Bank’s Employee stole Rs 16 crore by making fake signatures of officers from Chhattisgarh Krishi Vipanan Mandi Board
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़े ठगी का मामला सामने आया है चोरों ने छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड के अधिकारियों को एक्सिस बैंक में मैं ज्यादा ब्याज मिलने का झांसा देकर एक्सिस बैंक में खाता खुलवा लिया और 16 करोड़ से अधिक की रकम अपने साथियों के खाते में ट्रांसफर कर दी बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई तो पुलिस में शिकायत की रायपुर की सेजबहार पुलिस ने एक्सिस बैंक के मैनेजर के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक मैनेजर सहित सात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों से पुलिस ने 84 लाख 95000 पर बरामद किए हैं।

इस ठगी में और भी कई सारे आरोपियों के होने की संभावना है पुलिस उनकी तलाश कर रही है रायपुर के एसएसपी ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य कृषि कृषि बोर्ड रायपुर के नाम से एक्सिस बैंक में 12 मई 2022 को बैंक खाता खोला गया था। सत्यनारायण वर्मा उर्फ सतीश वर्मा और चंद्रभान सिंह की मुख्य भूमिका थी इसके बाद बोर्ड ने अपने अन्य बैंकों में जमा कुल 30 करोड़ की राशि को एक्सिस बैंक में जमा करवा दिया कुछ दिन बाद सौरभ मिश्रा, आबिद खान ने कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर गुलाम मुस्तफा के साथ मिलकर मंडी बोर्ड के अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज लगाकर 9 RTGS ट्रांसफर के जरिए कुल ₹16 करोड़ 40 लाख 12 हज़ार 655 रूपए अपने और अपने साथियों के 13 बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए, और मंडी बोर्ड के खाते से रकम ट्रांसफर करते जा रहे थे।
इस गिरोह में सतीश चंद्रभान के अलावा एक्सिस बैंक का मैनेजर संदीप रंजन दास कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर गुलाम , समीर कुमार जांगड़े और सांई प्रवीण रेड्डी शामिल है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- ठगों ने पहले एक्सिस बैंक में मंडी बोर्ड का खाता खुलवाया
- एक्सिस बैंक ऑफ़ कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर से मिलीभगत की
- बोर्ड के अधिकारियों के फर्जी लेटर दिखाकर एक्सिस बैंक चेक बुक हासिल कर लिया
- फिर हस्ताक्षर वाले चेक आरटीजीएस पर्ची से 13 बैंक खातों में मंडी बोर्ड के खाते से रकम ट्रांसफर की
- मंडी बोर्ड के खाते में 30 करोड़ रुपए थे है उसमें से 16 बार में 16 करोड़ 40 लाख 12 हज़ार 655 रुपए निकाल लिए
ई-मेल ने खोला राज आरोपी मंडी बोर्ड के खाते से लगातार लगातार राशि निकाल रहे थे इसमें एक्सिस बैंक के मैनेजर संदीप की भी मिलीभगत थी इस बीच एक्सिस बैंक के बड़े अधिकारियों को एक ईमेल मिला इसमें करोड़ों की ठगी होने की जानकारी दी गई थी इसके बाद एक्सिस बैंक ने थाने में शिकायत की इसके बाद पुलिस ने कुछ बैंक खातों को फ्रीज करवाया पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य आरोपी भी हो सकते हैं।