Tech News

Asus Rog Phone 3 गेम खेलने वालो के लिए अबतक का सबसे शक्तिशाली गेमिंग फोन

Asus ने लांच किया गेमिंग Rog 3 फ़ोन।

कंप्यूटर हार्डवेयर वह लैपटॉप बनने वाली आईटी कंपनी Asus ने अपना नया गेमिंग फ़ोन बाजार में लांच कर दिया। यह है Rog Phone 3 जिससे अबतक का सबसे शक्तिशाली गेमिंग फ़ोन माना जा रहा है। जिसमे अभी तक का सबसे एडवांस्ड Qualcomm का Snapdragon 865 Plus जो की 5G नेटवर्क को चलाने की समता रखता है। हार्डकोर गेमिंग वालो के लिए यह एक बेहद उम्दा स्मार्टफोन है जिसमे हाई एन्ड गेम जैसे PUBG, Subway Surfer, Fortnite, EAsports गेम खेल सकते है।

Asus Rog Phone 3 में 144 Hz / 1 ms स्पीड के साथ 6.59 inch का डिस्प्ले है जिससे आप एक बेहद उच्च गेमिंग खेलने का आनंद ले सकते है सकते है। इस 5G फ़ोन में 16 GB RAM के साथ 512 GB की इंटरनल मेमोरी है।

किसी भी गेमिंग फ़ोन में जो सबसे जरुरी चीज़ होती है वह है इसका GPU जो की Qualcomm Adreno 650 है। यह गेम के ग्राफ़िक्स को संभालता है। जिससे बड़े सारे गेम को आप बिना किसी रुकावट के खेल सकते है। इस फ़ोन में Sony flagship IMX686 64 MP image sensor – 1/1.7” large sensor size का बैक कैमरा है। और 24 MP, 125° ultrawide-angle का फ्रंट कैमरा है। इस Rog Phone 3 में 8K UHD और 4K HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है इसमें 4K फॉर्मेट में slow motion वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।

इस फ़ोन में 6000 mAh की बैटरी दी गयी जिससे आप 12 घंटो से भी ज्यादा देर तक गेम खेल सकते है।

आइए देखते है Asus Rog Phone 3 के Specification क्या है।

  1. Memory – किसी भी फोन के असली ताकत होती है उसकी मेमोरी जो फ़ोन में चलने वाले प्रोग्राम इंटरनेट गेम को कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है। इसमें 16 GB का RAM है और 512 GB की इंटरनल मेमोरी है। जिसमे आप कितने भी गेम को डाउनलोड कर सकते है।
  2. Processor – इसमें अबतक का सबसे विकसित Qualcomm का Snapdragon 865 Plus है तथा Qualcomm Adreno 650 लगा है।
  3. Camera – इस गेमिंग फ़ोन में फोटो और 4K video शूट करने के लिए काफी एडवांस्ड कैमरा दिया गया है इसमें Sony का IMX 686 वाला 64MP का rear कैमरा दिया गया है तथा इसमें दो कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग और डेप्थ फोटो खींचने के लिए भी दिया गया है। और 24 MP का Wide angle फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  4. Battery – इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गयी है एव 2 चार्जिंग पॉइंट दिया गया है जिससे आप बिना रुके गेम खेल सकते है। और Quick Charge 4.0 and PD Charging भी इस स्मार्टफोन में दिया गया है।
  5. Operating System – इसमें Android 10 जो की Google का सबसे लेटेस्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  6. Display – इस फ़ोन में 6.59 inch का 1.44 hz का डिपस्ले दिया गया है जिसमे 2340 x 1080 स्क्रीन resolution है।
  7. Speakers – इसमें Dual front-facing speakers with Dirac HD Sound और 7-magnet stereo speaker with dual NXP TFA9874 smart amplifier for louder, deeper and less distorted sound effect के साथ Game Mode भी है जिससे इसमें गेम खेलने वालो बड़े ही आनंदित होकर इसका मजा ले सकते है।
  8. 5G नेटवर्क – Asus के इस फ़ोन में 4G और 5G नेटवर्क पे काम करने में सक्षम है। अगर आप एक 5G मोबाइल फ़ोन लेने का प्लान बना रहे है तो यह एक बेहतर विक्लप हो सकता है।
  9. Cooling System – इसमें खास तरह का कूलिंग सिस्टम दिया गया है जिसे GameCool 3 कहते है जो इसे इस फ़ोन को ठंडा करता है।
  10. Price – यह फ़ोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है पहला है 8GB RAM और 128GB मेमोरी के साथ इसका दाम है Rs 49999, वही यह 16GB RAM और 512GB मेमोरी का Rog 3 का दाम है करीब Rs 84999 होगी।
Hindicup

Recent Posts

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi हनुमान चालीसा के बोल हिंदी में. भगवान हनुमान एक श्रद्धेय हिंदू देवता हैं और उन्हें… Read More

3 weeks ago

पाकिस्तान के पूर्व President Pervez Musharraf का लंबी बीमारी के बाद निधन

President Pervez Musharraf dies today at the American Hospital in UAE's Dubai पाकिस्तान न्यूज़ - President Pervez Musharraf जो की… Read More

2 months ago

जनवरी के पहले 15 दिनों में 91 IT कंपनियों ने 24,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की employee layoff news

Employee layoff News 2023 वैश्विक स्तर पर IT कर्मचारियों के लिए खराब शुरू हुआ और 91 कंपनियों ने इस महीने… Read More

2 months ago

How to avoid being scammed by search engine ads – सर्च इंजन के विज्ञापनों से हो रही धोखाधड़ी से कैसे बचे हैं

How to avoid being scammed by search engine ads - सर्च इंजन के विज्ञापनों से हो रही धोखाधड़ी से कैसे… Read More

3 months ago

VLC Media Player hidden features in 2023 in Hindi

If you use VLC Media Player then you should know the hidden features of dynamic media player वीएलसी मीडिया प्लेयर… Read More

3 months ago

Use of Excel Formula in Daily Life

Use of Excel Formula in Daily Life Excel formulas can be used in a variety of ways in daily life… Read More

3 months ago