After Campa Cola, now Reliance will sell Shikanji
FMCG सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) लगातार कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है, Campa Cola कैंपा कोला को 22 करोड रुपए में खरीदने के बाद कंपनी अब तीन एफएमसीजी खरीदने की तैयारी कर रही है रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज अब Garden Namkeen गार्डन नमकीन लाहौरी जीरा और बिंदु बेवरेज जैसे ब्रांड खरीदने के लिए बातचीत कर रही है यानी कैंपा कोला बेचने के बाद रिलायंस अब शिकंजी भी बेचेगी।

कंपनी की रणनीति इस तरह के एफएमसीजी सेक्टर के अन्य ब्रांच का अधिग्रहण करने की है हालांकि इस तीनों कंपनी को खरीदने का अधिकारिक पुष्टि कंपनी ने नहीं की है लेकिन सूत्रों कहना है कि यह बात रिलायंस की 45 वीं एजीएम में रिलायंस रिटेल की निदेशक Isha Ambani ईशा अंबानी ने अपनी एफएमसीजी व्यवसाय की योजनाओं को घोषणा करते हुए कहा था कि कंपनी इस साल एफएमसीजी कारोबार शुरू करेगी।
रिलायंस अपने Jiomart के तहत अपना बिज़नेस को एक्सपैंड करने में है जो है इसकी प्लानिंग है रिलायंस एफएमसीजी मार्केट में वर्चस्व बनाने की ओर है इसी वजह से वह काफी सारी कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है और कई कंपनी की तलाश भी कर रही है जो कि बड़ी कंपनियां जैसे लीवर हो गया डाबर उनको वह टक्कर दे सके।