8 people died in a fire while charging ebike in Hyderabad
Hyderabad के सिकंदराबाद में सोमवार रात एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में आग लगने से एक महिला सहित आठ लोगों की मौत हो गई हादसे के वक्त एक इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज की जा रही थी इसी दौरान बैटरी में विस्फोट से आग लग गई मुताबिक बिल्डिंग के बेसमेंट में Rubi Electric व्हीकल का शोरूम था शोरूम में कई electric bike चार्ज की जा रही थी इसी दौरान एक बाइक की बैटरी फटने से आग लग गई और बिल्डिंग चपेट में ले लिया शोरूम के ऊपर चार मंजिला होटल के कमरों में लोग सो रहे थे .

6 लोगों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई दो अन्य ने बाद में दम तोड़ा मामले में परिवहन मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए है ।
वहां के लोगों ने बताया कि आग से होटल के कमरों में धुआ भर गया और दम घुटने लगा तो लोगों ने होटल की खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की पुलिस ने लोगों को कमरे से बाहर निकाला।
इस पर बड़े सारे मंत्रियों ने शोक प्रकट किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक के परिजनों को दो ₹200000 तथा घायलों को ₹50000 की मदद देने की घोषण की।